सिरोही| राष्ट्रीयक्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आबूरोड में एक दिवसीय सिलिकोसिस जांच प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। केंद्र प्रभारी के अनुसार पिंडवाड़ा आबूरोड ब्लॉक में पत्थर घढाई तराशने का काम करने वाले खान एवं निर्माण श्रमिकों की पिछले 4 महिने में की गई जांच के दौरान एक सौ से अधिक श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी होने की पुष्टि हुई थी। उनकी न्यूमोकोनिओसिस बोर्ड से प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए है। इसको ध्यान में रखते हुए राजस्थान मजदूर पंचायत संघ एवं आरएनटीसीपी के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टरों का एक दिवसीय सिलिकोसिस जांच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बोर्ड के डॉक्टर संजय गहलोत, डॉ वीरेंद्र महात्मा डॉ अम्बादान राव समेत अन्य डॉक्टर्स मौजूद थे।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर