Vikas Samvad के सहयोग से संचालित दस्तक परियोजना के अंतर्गत गठित दस्तक महिला समूहों के प्रतोनिधियों की दो दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में 25 गांव में गठित दस्तक महिला समूहों से 2-2 महिला साथियों को कार्यशाला में शामिल किया गया । लगातार दो दिन (17-18 सितंबर 2021)की कार्यशाला में कुपोषण के सामुदायिक आधारित प्रबंधन को मजबूर करने ले लिए पोषण , स्वास्थ , आजीविका , शिक्षा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । कुपोषण को खत्म करने के लिए ग्रुप बना कर चर्चा कर योजना बनाई गई । जिसमे कुपोषण के कारण और कुपोषण के निवारण पर चर्चा की गई । आज पूरे दिन की कार्यशाला में महिलाओं ने ग्राम के विकास पर आगामी कार्य योजना तैयार की और जिम्मेदारी ली गई । जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के अंतर्गत आने वाले चारों हकदारियों ICDS, PDS, MDM और PMMVY की सामुदायिक निगरानी प्रक्रिया में सक्रियता से भागीदारी लेंगी और पात्रता अनुसार पत्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने में सहयोग किया जाएगा। इसके अलावा पानी, सड़क, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, से संवंधित आवेदन आने वाली 2 अक्टूबर की ग्राम सभा मे देने का निर्णय लिया गया । कार्यशाला में कृषि विभाग आत्मा परियोजना से श्रीराम रिछरिया जी द्वारा जैविक कृषि और कृषि यत्रों के साथ साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी थी साथ मे भोजन में संतुलित आहार की सुनिश्चित को देखते हुए अपने अपने घरों में किचिन गार्डन लगाने हेतु एवं खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए प्रेरित किया गया । इसके बाद 2 दिन की कार्यशाला का फिड बैक लिया गया और दस्तक टीम के साथी Ramvishal Gound द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया ।