Celebrations and Events were held all across the country on the occasion of World Tribal Day on 9 August 2019. Tribals all around the country got together, narrated problems faced by them and vowed to continue the struggle for their Rights.

आदिवासी संगठित होकर लेंगे अपने अधिकार : विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम पंचायत जरधोबा के वन ग्राम कोटा गुंजापुर में छ: ग्राम पंचायतों (जरधोबा, गहरा, मनकी, कृष्णा कल्यानणपुर, बडौर, बृजपुर) के आदिवासियों नें मिलकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस इस अवसर पर इन सभी आदिवासियों नें मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए साथ ही आदिवासी विकास मंच का गठन किया गया।  उपस्थित सभी आदिवासियों नें आदिवासी समुदाय को आगे बडाने और जल जंगल जमीन के अधिकारों के संघर्षे करने के लिए सर्व सम्मति से राम विसाल गौंड को मंच का अध्यक्ष चुना गया । मंच का संरक्षक समाजसेवी यूसुफ बेग को चुना गया । आदिवासी विकास मंच के विस्तार की जिम्मेदारी रामविसाल गौंड को दी गई । इस अवसर पर सभी नें आपस में गले मिलकर विश्व आदिवासी दिवस की सभी को बधाई देते हुए संकल्प किया कि वन अधिकार मान्यता कानून के तहत जंगलों पर सामुदायिक वनाधिकार के लिए मिलकर संघर्ष करेंगे।

Watch Video

News Report – आदिवासी कला संस्कृति की दिखी झलक