अंधरा गांव के बुजुर्ग अमरनाथ कोल ने बताया कि हमारा गांव डभौरा से 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अंधरा ग्राम पंचायत वीरपुर में स्थिति है जो डभौरा -रिमारी मेन रोड से 4 किलोमीटर अंदर स्थित है ।यहां आने जाने के लिए पगडंडी रास्ता है साथ ही आवागावन के साधन उपलब्ध नही है जिससे हम ग्राम वासियों को बहुत समस्या होती है 108 नम्बर मेन रोड में आती है उस इमरजेंसी स्थिति में जैसे प्रसव या बीमार पड़ने पर पीड़ित व्यक्ति को 4 किलोमीटर खाट(बेड) में ले जाना पड़ता है । साथ ही गांव के राजपाल ने बताया कि हम लोंगो को पानी पीने के लिए नदी से लाना पड़ता है जो 2 किलोमीटर की दूरी पर है । पानी स्वच्छ न होने से बीमार भी पड़ते है । गांव के सभी लोग वन और राजस्व भूमि में काविज है इन दोनों में से कोई भी जमीन का पट्टा नही मिला है । उपस्थित लोंगो से वानधिकार सामुदायिक दावा पर चर्चा की गई साथ ही इनके अपने पूर्वज देवी-देवता, चारागाह अन्य पर दावा फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया ग्रामबसियों ने अपनी सहमति प्रदान की ।