विश्व पर्यावरण दिवस पर “हमारा ग्राम अधिकार अभियान” के अन्तर्गत करोना से बचाने के लिए मध्य प्रदेशके 24 गांव में बांटे गए स्वास्थ्य किट, साथ ही

-5 पेड़ लागने के लिए सबको किया गया प्रेरित
– युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए किया गया प्रेरित
– थर्मल स्कैनर और प्लस मीटर नापने के लिए दिए जानकारी

“हमारा ग्राम अधिकार अभियान” मध्यप्रदेश के द्वारा रीवा जिले के डभौरा वन कुटीर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोरोना जागरूकता अभियानके तहत दलित फाउंडेशन और जन विकाश संस्थान के सहयोग से मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जवा ब्लाक के चयनित 24 गांव में कोरोना के बचाव के लिए एक स्वास्थ्य मेडिकल किट प्रशिक्षित लीडरों को दिया गया । ईसी तरह 7 किट त्योंथर के पंचायतों में दी गयी और सिरमौर तहसील 5 पंचायतों में किट दी गयी ।जिसमे से रीवा जिले के 3 तहसीलों के 36 पंचायतों पहली खेप में चिन्हित कर वितरित किया गया ।इस कार्यक्रम की संचालन कर रहे सुरिता ने आये हुए संगठन के लीडरों का अधिकारियों से परिचय कराया इसके बॉडी पर्यावरण विद बिजेंद्र पांडेय ने संगठन के लोंगो को धन्यवाद दिया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरोना जागरुकता कर लोंगो को बचाने के लिए गांव गांव संगठन टीम सक्रीय है । उन्होंने कहा सभी लोग एक पेड़ लगाकर इस धरती को पर्यावरण जिंदा करने के लिए संकल्प ले । डभौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी के के पांडेय ने कोरोना से बचने के लिए सबको जंगल बचाये रखना और पेड़ पौधों को बचाने के लिए कहा कि ये स्वास्थय किट लोंगो के जीवन बचाने के लिए एक बहुत सरल उपाय है । उन्होंने कहा कि नीम हम सबके लिए एक प्रेरणा दाई है ।नीम के पेड़ के नीचे बैठने से कई विमारिया दूर होती है । कोरोना जागरूकता अभियान किट वितरण में डभौरा टी आई दिलीप दाहिया ने सभी गांव से आये हुये स्वयं सेवकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया ।डभौरा उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस गुप्ता ने कोरोना किट वितरित करते हुए किट के बारे में थर्मल स्कैनर भाप यंत्र ,पैरासिटामाल टेबलेट और पल्स मीटर के बारे में स्वयं सेवकों को विस्तार से समझाए और गंभीर बीमारी होने पर अस्पताल तक पहुचाने के लिए कहा । कार्यक्रम के आयोजक ऊषा सिंह यादव ने किट के बारे में बताया कि दलित फाउंडेशन के सहयोग से जनविकाश संस्थान सहयोग कर हमारे जिला रीवा के ग्रामीण अंचल में बहुत बड़ी सहायता किया है । इसी मौके पर विशेष रूप से जगदीश सिंह यादव ने कहा कि हमारा ग्राम अधिकार अभियान के लीडर गांव गांव सहायता करेंगे सरकार की और गांव के लोंगों की आवश्यकता हुई तो संगठन के लोग समाजसेवी दूत बनके काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि सभी गांव में कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड सहायता केंद्र खोलकर लोंगो की जनसेवा टीम लीडर करेंगे । ई टी दिल्ली के रमाशंकर दास द्वारा औषधि पेड़ सेमर लगाके संकल्प को पूरा किये साथ ही हमारा ग्राम अधिकार अभियान ने पीपल,बरगद,महुआ,आम,मुनगा के हजारों पेड़ लागने के लिए अभियान के लीडरों बीज और पेंड संकलन के लिए घर-घर जाएंगे और करोना से बचाव के लिए जानकारी देंगे साथ ही एक पेड़ लगाने के लिए संकल्प दिलाएंगे ।साथ ही भोला रजक और अनिल गुप्ता अरुण सिंह और जन्मावती विवेेचना बहिनी दरवार ,मोहनलाल आदि लोंगो को कोरोना से बचने के लिए सूूूझाव दिया । कोरोना किट के बारे में जानकारी दी ।