ग्राम पंचायत थिरोट के अधिकार क्षेत्र में SJVNL द्वारा अनाधिकृत तौर पर करवाए जा रहे सर्वेक्षण के विरोध-स्वरूप आज ग्राम पंचायत थिरोट के तीनों गांवो सिंडवादी, झोलिंग तथा थिरोट के डेढ़ दर्जन युवाओं का नेतृत्व करते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पिछले कई दिनों से चल रहे सर्वेक्षण कार्य के लिए SJVNL द्वारा संबंधित पंचायत के लोगों की अनुमति नहीं ली गई थी। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी है कि बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के सर्वे का काम जारी रखने की सूरत में किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी तथा साथ ही SJVNL के उदयपुर कार्यालय में जाकर उनके अधिकारियों को यथोचित प्रकिया से ही आगामी कार्य को जारी रखने का आग्रह किया ताकि अनावश्यक टकराव से बचा जा सके। सभी युवाओं ने एक सुर में No Means No की तर्ज पर मेगा हाइडल प्रोजेक्ट्स पर अपना विरोध दर्ज कराया। उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन और SJVNL जन- भावनाओं का सम्मान करते हुए ज्ञापन में प्रेषित आपत्तियों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी अन्यथा अंजाम भुगतने की चेतावनी युवा प्रतिनिधिमंडल तो देकर ही आई है। ।। जय लाहुल स्पीति,जय भारत।।।

-Gram Panchayat Thirot, Himachal Pradesh