PVTG कंसल्टेशन धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ में पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, pando, सरगुजा, जशपुर से पहाड़ी कोरवा, बिरहोर कवर्धा से बैगा गरियाबंद से kamaar और भुजिया समुदाय के लोगों ने छत्तीसगढ़ में वन अधिकार कानून के Habitat rights का त्वरित क्रियान्वयन हो प्रमुख सुझाव रखा। इसके साथ बुनियादी सुविधा जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड नहीं बनना, स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलना जैसे अन्य हितग्राही मूलक तथा सामुदायिक मुद्दों पर भी सुझाव रखा है। इन सुझावों को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के समग्र विकास विषय पर बना कार्यसमूह के जरिए टास्कफोर्स समिति को भेजा जाएगा।

इस कंसल्टेशन में मिलेट – कोदो, कुटकी और रागी से बना विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। यह कंसल्टेशन धरमजयगढ़ प्रशासन, निर्माण छत्तीसगढ़ और keystone foundation के सहयोग से किया गया।