डभौरा ग्राम जतरी में एक विजिट के दौरान आदिवासियों के द्वारा आयोजित उनके अधिकारो के लिए ग्राम सभा में प्रमुख रूप से बोलते हुए नीलू दाहिया दलित फॉउंडशन अहमदाबाद से यहाँ निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुची थी जिसमे उन्होंने हमारा ग्राम अधिकार अभियान द्वारा गाँव में किये जा रहे जन जागरूकता उनके द्वारा संबिधान शक्ति युग दिवस मानाने के लिए जतरी गाँव में पुस्तकालय का निरीक्षण किया और आदिवासियों की ग्राम सभा में उनके अनुमति से बोला भी उन्होंने कहा संविधान न होता तो आज देश में आदिवासियों के अधिकार न मिले होते । साथ ही उन्होंने कहा संविधान ही देश क सबसे लिखित ग्रन्थ है । देश का पूरा कारोबार संविधान से चलता है । ग्राम सभा में सामुदायिक अधिकारों की चरचा करती हुयी सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा ने कहा की गाँव के लोंगो को संविधान शक्ति युग दिवस मानाने के लिएअपने अपने घरों में दीप जलाने के लिए 26 नवंबर को प्रेरित किया गया और पुस्तकालय के बच्चों को बुक कार्ड बाटे गए । कार्यक्रम में जगदीश भाई रमाशंकर दास (ई टी दिल्ली )विनिता , रामचरण आदिवासी (पूर्व सरपंच) |

-नीलू दाहिया, डभौरा