पन्ना जिले की महिलाएं अब राजस्थान की महिलाओं को दे रही हैं मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग । रानी पुर से सोमवती और गाँधीग्राम से राजकली ने राजस्थान की महिलाओं को मशरूम उगाने की ट्रेनिंग दी। इस काम को सीखने के लिए वहाँ की महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही हमारे गाँव की महिलाओं ने राजस्थान की महिलाओं से बकरी पालन के बारे में सीखा।
महिला दिवस के अवसर पर यदि हम महिलाओं को सशक्त बनाने में सफल हो सकें तो हमारा हर दिन ही महिला दिवस बन जायेगा।
इसी सोच के साथ हम महिलाओं को mushroom farming सिखा रहे हैं और इस काम में, #Environicstrustdelhi से हमें सहयोग मिला , जिससे मैं खुद को तो आत्म निर्भर बना ही रही हूँ साथ ही हमारे गाँव की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की पूरी कोशिश कर रही हूँ । इस काम के किये गए अब तक के प्रयास का नतीजा ये निकला कि कई महिलाएं मशरूम की खेती के लिए हम से जुड़ रही हैं और साथ ही रोजगार के और भी दूसरे विकल्प के लिए प्रयास कर रही हैं और हमें ये विश्वास है कि कुछ ही समय में हम इस कोशिश में सफल होंगे।
Recent Comments