बे रोजगारी की मार से जूझते परिवार, जो स्थानीय रोजगार न होने की वजह से अपने घर गांव से दूर पलायन पर जाने को मजबूर कई मजदूर, जिनके पास आजीविका के विकल्प नहीं, ऐसी अलग अलग गाँव से आई महिलाओं के साथ एक दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया, और 50 महिलाओं को मुर्गी पालन और मशरूम का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्य शाला मे आकर महिलाएं बहुत उत्साहित और प्रभावित हुई।
Recent Comments